महावितरण के मेंटेनेंस से गोंदिया शहर टेंशन में शहर का सब्जी मार्केट अंधेरे में। लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क गोंदिया

लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क गोंदिया 
शहर के विभिन्न स्थानों के  ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस के नाम पर गोंदिया का आधे शहर की विद्युत लाइट दोपहर 12 बजे से रात समाचार लिखे जाने 8 बजे तक बंद रखी गई थी। शहर का मुख्य सब्जी मार्केट अंधेरे में आ जाने से टॉर्च के रोशनी से कारोबार करना पड़ा है, वही शहरवासी गर्मी की भीषण गर्मी से पिसते रहे। इसके बावजूद भी महावितरण की ओर से पूछताछ करने वाले लोगों को समाधान कारक जवाब नहीं दिया जाता। जिसे लेकर महावितरण के खिलाफ तीव्र नाराजगी व्यक्त की जा रही है।
बता दे की गोंदिया महावितरण द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर शहर के ट्रांसफार्मरो की  दुरुस्ती के लिए विद्युत लाइन बंद कर दी गई थी। जिस कारण शहर की विद्युत लाइट दोपहर 12:00 से बंद कर दी गई थी। भीषण गर्मी का मौसम होने से शहर वासी विद्युत खंडित से भीषण गर्मी की भट्टी में फ़िसते नजर आए । दिन में अनेकों बार लाइट आती गई और जाती गईं। लेकिन गोंदिया शहर का सबसे बड़ा सब्जी मार्केट दोपहर 12:00 बजे से रात 8 बजे तक प्रभावित रहा। विद्युत आपूर्ति बंद होने से दुकान तथा ग्राहक गर्मी से परेशान हुए । जब रात हुई तो रात के अंधेरे में ग्राहक सब्जी की खरीदारी कर रहे थे लेकिन उन्हें इस दौरान बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । इनवर्टर इमरजेंसी लाइट सब फेल होने से मजबूरन दुकानदारों को मोबाइल टॉर्च तथा अन्य उपकरण की रोशनी से व्यवहार करना पड़ा । इसके बावजूद भी महावितरण द्वारा विद्युत ग्राहकों को पूछताछ करने पर समाधान कारक जवाब नहीं दिया गया। 
 *इनवर्टरफेल, दुकानों में अंधेरा* 
लाइन नहीं रहने से सबसे अधिक परेशानी सरकारी कार्यालयों के साथ निजी कार्यालय दुकानदारों को उठाना पड़ी। वहीं कुछ घंटों तक शहर की दुकानों में लगे इनवर्टर ने साथ दिया। लेकिन दोपहर तीन बजे तक अधिकांश दुकानों में अंधेरा छा गया।