मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ श्री कृष्ण कथा का शुभारंभ

आदि भारत गोरेगांव ।गोंदिया महाराष्ट्र 
गोरेगांव तहसील के ग्राम पिंडकेपार में 6 जनवरी को मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीकृष्ण कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ किया गया है। स्थानीय कन्हारटोला हनुमान मंदिर से शुरू होकर कलश यात्रा पिंडकेपार ग्राम में विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल पहुंची। जहां कथा वाचक विदर्भ कन्या श्री श्री ज्ञानेश्वरी दीदी ने श्रीकृष्ण कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जीवन में कितना महत्व है, इसका अपने कथा के माध्यम से वर्णन किया। श्रीकृष्ण कथा में दिनेशदास महाराज की स्वरांजली से भक्तजनों को मंत्रमुग्ध किया गया। यह कथा 6 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित की गई है। कथा का समय प्रतिदिन शाम 6 से रात 10 बजे तक रखा गया है। 13 जनवरी को दहीकाला के साथ सभी भक्तजनों की स्वास्थ्य जांच कर जरूरतमंद भक्तजनों को निशुल्क दवा तथा शल्यक्रिया के लिए चयन किया जाएगा। कथा श्रवण करने की अपील ग्राम उत्सव समिति पिंडकेपार की ओर से की गई है।