आदि भारत । गोंदिया महाराष्ट्र
गोंदिया-कोहमारा मार्ग पर स्थित चिंधादेवी परिसर में 19 जनवरी की सुबह एक तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति का पैर टूट गया. घायल व्यक्ति का नाम संतोष हिरालाल रहांगडाले (45) बताया गया है.
जानकारी के अनुसार, चौपहिया वाहन क्र. एमएच 29 – एन 9811 गोंदिया से गोरेगांव की ओर जा रही थी. वहीं रामाटोला निवासी संतोष हिरालाल रहांगडाले (45) व गुनमंदा राणे (50) मोटरसाइकिल क्र. एमएच 35 – एएल 6832 से गोरेगांव से कोहमारा की जा रहे थे. इसी बीच चिंधादेवी परिसर में वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सड़क से दूर जा गिरी. दुर्घटना में बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. वहीं संतोष रहांगडाले गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका दाहिना पैर मौके पर ही टूट गया. साथ ही गुणमंदा राणे को भी मामूली चोटें आईं. दुर्घटना के बाद चौपहिया वाहन चालक मौके पर रुके बिना वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन, घटना की जानकारी मिलते ही गोरेगांव पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने नजर रखते हुए भाग रहे चौपहिया का पीछा किया और नायरा पेट्रोल पंप के पास उस वाहन को रोककर हिरासत में ले लिया. गोरेगांव पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.