आदि भारत। गोंदिया महाराष्ट्र
गोंदिया (पत्रकार दिवस): मीडिया लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। बदलते समय के साथ मीडिया का स्वरूप भी बदल रहा है। इसमें प्रिंट मीडिया ने अपनी विश्वसनीयता बरकरार रखी है। समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों को गंभीरता से लिया जाता है। यह भावना उपस्थित अतिथियों ने व्यक्त की। प्रेस क्लब गोंदिया की ओर से मराठी पत्रकारिता के जनक दर्पणकार आचार्य बालशास्त्री जांभेकर की जयंती मंगलवार 6 जनवरी पत्रकार दिवस के रूप में मनाया । इस अवसर पर नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष और पार्षदों का सत्कार समारोह आयोजित कर अतिथियों के हस्ते सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने एकमत होकर पत्रकारिता पर अपने विचार व्यक्त किए।
गोंदिया प्रेस क्लब ने पत्रकार दिवस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष और पार्षदों सहित गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य बालशास्त्री जांभेकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सूचना अधिकारी श्रीमती अंजू निम्सरकर (कांबले) ने की, उद्घाटन पूर्व विधायक और जिला केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने किया, प्रज्वलित विधायक विनोद अग्रवाल तथा उपस्थित अतिथियों के हस्ते किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथियों में जिला सर्जन डॉ. पी.के. पटले, प्रेस क्लब के अध्यक्ष हिदायत शेख, संयोजक संतोष शर्मा, मार्गदर्शक खेमेंद्र कटरे आदि उपस्थित थे।सबसे पहले, गोंदिया के नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष सचिन शेंडे, गोरेगांव के नगर अध्यक्ष तेजराम बिसेन, सालेकसा के नगर अध्यक्ष विजय फुंडे नगर पार्षद अभय अग्रवाल, देवेंद्र तिवारी, जिन्होंने पत्रकार से पार्षद बनने का सफर आसान बनाया इन विशेष अतिथियों को उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया । इस अवसर पर सभी गणमान्य व्यक्तियों ने मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम में सुपर वुमन और समाचार पत्र विक्रेता संघों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस (पत्रकार दिवस) कार्यक्रम की प्रस्तावना संयोजक संतोष शर्मा ने रखा था, प्रेस क्लब के कार्याध्यक्ष सावन डोये और देवेंद्र रहंगडाले ने इसमें योगदान दिया। सचिव प्रमोद नागनाथे ने आभार व्यक्त किया। समन्वयक भरत घासले, देवेंद्र रहंगडाले, रविंद्र तुरकर, मुनेश्वर कुकड़े, अनिल मदनकर, राकेश रामटेके, दिलीपसिंह लिलहारे, शाहिद पठान, दुर्गेश येल्ले, प्रमोद गुडदे, शुभम डोमने, प्रदीप वराडे, अरविंद राउत, राजा चंद्रिकापुरे, मोरेश्वर वाढई, इरशाद छावरे, संदीप बिसेन, अर्चना गिरी आदि ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अथक परिश्रम किया।
प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया, यह सब मीडिया के हिस्से हैं। मीडिया जनता के लिए एक मंच है। विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारिता पारदर्शी होनी चाहिए, आज के मीडिया से यही अपेक्षा है।
चुनावों के माहौल में सभी नेता एक-दूसरे के खिलाफ थे। उस समय भी मीडिया ने सबको आपस में जोड़कर रखा था। प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यह बात स्पष्ट रूप से दिखाई दी। पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने कहा कि मीडिया में सबको एक मंच पर लाने की शक्ति है।
*पत्रकारों को समाज के लिए काम करना चाहिए: अंजू निम्सरकर*
6 जनवरी 1832 को आचार्य बालशास्त्री जाम्भेकर ने पहला मराठी समाचार पत्र 'दर्पण' प्रकाशित किया था। इसीलिए हम पत्रकार दिवस मनाते हैं। सूचना विभाग की ओर से मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसलिए पत्रकारों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए और साथ ही जागरूक रहकर समाज के लिए काम करना चाहिए। अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला सूचना अधिकारी अंजू निम्सरकर (कांबले) ने अपील करते हुए मार्गदर्शन किया ।