आदि भारत। गोंदिया महाराष्ट्र
गोरेगांव तहसील के पिंडकेपार में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्ति और धार्मिक, आनंदमय का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।
विदर्भ कन्या के नाम से प्रख्यात श्री श्री ज्ञानेश्वरी दीदी की अमृतवाणी से आज मंगलवार 6 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक 7 दिवसीय संगीतमय श्रीकृष्ण कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। आज मंगलवार को कान्हरटोला हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा सुबह 10 बजे निकाली जाएगी। जो पिंडकेपार ग्राम के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी। जिसके बाद आत्मनिर्भर मान्यवरों के हस्ते दीप प्रज्वलन कर शाम 6 बजे श्री कृष्ण कथा को शुरूआत होगी। समस्त भक्तजनो को अपील की गई की श्री कृष्ण कथा की शोभायात्रा में शामिल होकर कथा का आनंद लेकर श्रवण करें।
आज मंगलवार के आत्मनिर्भर मान्यवर