गोंदिया। आज शहर और ग्रामीण ऑटो यूनियन के अनेकों पदाधिकारी, ऑटो चालकों ने विधायक एवं महायुति से भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल से प्रत्यक्ष भेंट कर उन्हें अपना खुला समर्थन घोषित किया।
ऑटो यूनियन पदाधिकारियों ने कहा, जनता के आमदार ने हर स्थिति पर हमें निस्वार्थ भाव से मदद करने का प्रयास किया। हमारा साथ पहले भी विनोद अग्रवाल को था आगे भी रहेगा। हम सब इस क्षेत्र में कमल खिलाने उनके साथ है।
ऑटो चालकों के मिलें आशिर्वाद रूपी समर्थन पर महायुति प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने कहा, हमनें 40 साल के राजकीय जीवन में 90 प्रतिशत समाज सेवा की है और 10 प्रतिशत राजकरण। हमनें मानव सेवा के माध्यम से गरीब से गरीब व्यक्ति के आंसू पोछने का कार्य किया। ऑटो चालकों को जब भी बाधा आयी हमनें हर स्तर में किसी न किसी रूप में मदद मुहैया कराई। अच्छी सडकों का निर्माण कर ऑटो पर होने वाले रिपेरिंग खर्च कम करने का प्रयास किया।
विनोद अग्रवाल ने कहा, ऑटो चालकों के स्वास्थ्य को देखते हुए हर साल मेडिकल कैंप चलायेगे। शहर और ग्रामीण में कितना बेहतर हो सकता है उसका प्रयास करेंगे। फॉर्म भरने वाले दिन कांग्रेसियों ने जो हरकत की उसका जवाब देने का वक्त है। उनका गरूर टूटेगा ये विश्वास मुझे दिखाई दे रहा है।
इस समर्थन के दौरान ऑटो चालक यूनियन में पदाधिकारियों में शहर और ग्रामीण के अनेक ऑटो चालकों की उपस्थिति बड़े पैमाने में रही।