अर्जुनी मोरगांव पुलिस थाना अंतर्गत मंडोखाल के एक स्कूल के मुख्याध्यापक, सहायक शिक्षक व एक निजी व्यक्ति के खिलाफ रिश्वत मांगने के मामले में गोंदिया एसीबी ने कार्यवाही कर मामला दर्ज किया है। उपरोक्त करवाई 11 नवंबर को स्थित प्रशिक विद्यालय मे की गई। जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनके नाम प्रभारी मुख्याध्यापक विलास नाकाडे उम्र 56, सहायक शिक्षक अशोक लजे उम्र 54 व एक निजी व्यक्ती ज्ञानेश्वर नाकाडे उम्र 36 बताया गया है .
इस संदर्भ में जानकारी दी गई की शिकायतकर्ता प्रशिक विद्यालय टोला मंडोखाल में चपरासी पद पर कार्यरत था। अब वह सेवानिवृत है। सातवें वेतन आयोग की तीन हफ्तों की राशी प्राप्त करने के लिए स्कूल के मुख्य मुख्याध्यापक, सहायक शिक्षक तथा एक निजी व्यक्ति को जब शिकायतकर्ता मिला तो उन्होंने राशि निकालने के नाम पर 15 हजार रुपए की मांग की, लेकिन शिकायतकर्ता को देने की इच्छा नहीं थी जिसकी शिकायत गोंदिया एसीबी को की , शिकायत के आधार पर गोंदिया एसीबी की टीम ने जांच पड़ताल की तो, उपरोक्त मामला सही पाया गया। रिश्वत की मांग करने के मामले में उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त करवाई दिगंबर प्रधान अधीक्षक ,सचिन कदम, अपर पोलीस अधीक्षक,संजय पुरंदरे
अपर पोलीस अधीक्षक,पर्यवेक्षक अधिकारी विलास काळे के मार्गदर्शन मे राजीव कर्मलवार पोलीस निरीक्षक,उमाकांत उगले पुलिस निरीक्षक , सहायक फौजदार करपे, मंगेश काहालकर, संतोष शेंडे,संतोष बोपचे, अशोक कापसे, प्रशांत सोनवाने,संगीता पटले , रोहिणी डांगे, चालक दिपक बाटबर्वे ने की है।