पिंडकेपार: गोरेगांव तहसील अंतर्गत ग्राम पिंडकेपार में देवरूपी नंदी (बैल) की आज दिनांक 23 दिसंबर को मृत्यु हो गई। 
ग्राम के किसान तथा लोकसेवक राजकुमार भाऊलालजी पटले ने बताया कि, पिछले कई सालों पूर्व उनके पास का नंदी ग्राम मे सार्वजनिक तौर पर छोड़ा गया था। इस देवरूपी नंदी से पिंडकपार ग्राम परिवारो का जुड़ाव हो गया था। कुछ दिनों पूर्व नंदी बीमार हो गया था। जिसका हर संभव उपचार भी कराया गया था। वृद्ध अवस्था के चलते नंदी की मृत्यु हो गई। आज देवरूपी नंदी पर दफन विधि की जाएगी।
भरत घासले