ग्रामीण विकास विभाग की अधिसूचना दिनांक 04 अक्तुबर 2024 के अनुसार गोंदिया जिले की सभी 8 पंचायत समितियों के सभापति पदों का आरक्षण निर्धारित किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे गोंदिया जिलाधिकारी कार्यालय स्थित नियोजन भवन में जिलाधिकारी प्रजीत नायर की अध्यक्षता में आरक्षण बैठक का आयोजन किया गया था। सभा मे आठों पंचायत समिति सभापति पदों का आरक्षण निकाला गया । जो इस प्रकार है तिरोड़ा पंचायत समिति जनरल, गोंदिया पंचायत समिति जनरल, आमगांव जनरल महिला, सालेकसा जनरल महिला, देवरी जनरल, मोर अर्जुनी एस सी महिला, सड़क अर्जुनी एस टी जनरल व गोरेगांव पंचायत समिति जनरल महिला का आरक्षण निकाला गया।
। भरत घासले