लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया
सोनाली चेरिटेबल ट्रस्ट गोंदिया द्वारा स्थानीय जिला क्रीड़ा संकुल मैदान पर जिलास्तरीय मैदानी स्पर्धा का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान रुद्रेश बेंद्रे ने कहा कि गोंदिया के खिलाड़ियों को मैदानी स्पर्धा मे मौका मिले इस उद्देश्य को लेकर स्पर्धा का आयोजन किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने श्रेत्र का का नाम रोशन किया है। सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा की गोंदिया के खिलाड़ी राज्य, व केंद्रस्तरीय प्रतियोगिता मे हिस्सा लेकर गोंदिया का नाम ऊंचा करे, हर संभव उन्हें आवश्यक मदद की जाएगी।
बता दे कि, सोनाली चेरिटेबल ट्रस्ट गोंदिया की ओर से ट्रस्ट के अध्यक्ष रुद्रेश बेंद्रे के जन्मदिन के अवसर पर दौड़ स्पर्धा का आयोजन 7 जनवरी को किया गया था। स्पर्धा का उद्घाटन ट्रस्ट के अध्यक्ष रुद्रेश बेंद्रे की अध्यक्षता मे मुन्ना यादव के हस्ते किया गया। इस अवसर पर प्रमुखता से अशोक मेश्राम, जागृत सेलोकर आदि उपस्थित थे। 100 मीटर पुरुष दौड़ स्पर्धा मे प्रथम क्रमांक पुष्पक ऊके ने अपने नाम किया, द्वितीय क्रमांक कलस चौधरी वही तृतीय क्रमांक बादल कटरे ने अपने नाम किया. इसी प्रकार महीला दौड़ स्पर्धा मे प्रथम क्रमांक पूर्वा लोथे, द्वितीय क्रमांक माही चिकलौंडे, तृतीय क्रमांक वैष्णवी मडावी ने अपने नाम किया। 1600 मीटर दौड़ स्पर्धा मे प्रथम क्रमांक रोहित पटले, द्वितीय क्रमांक अमोल चचाने तो तृतीय क्रमांक ऋतिक मस्करे ने प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को समापन के मुख्य अतिथि डॉ. प्रमेश गायधने, डॉ. प्रज्ञा सोनारे, निलेश चुटे, संजय मुनेश्वर इनके हस्ते स्मृति चिन्ह, पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
भरत घासले