पिंडकेपार में ग्राम उत्सव समिति की ओर से 2 फरवरी से 9 फरवरी तक श्री शिव महापुराण कथा सुनाई जा रही है । जिसे श्रोताओं द्वारा भारी प्रतिसाद मिल रहा है। विदर्भ कन्या श्री श्री ज्ञानेश्वरी दीदी के श्री मुख से व श्री दिनेश दास जी महाराज की मधुर वाणी से संगीतमय कथा सुनाई जा रही है । आज गुरुवार को कथा का पंचम दिवस होकर गुरुवार को दैत्यों का वध व शिव तांडव का प्रसंग व कथा झांकी के माध्यम से दिखाई जाएगी। श्री शिव महापुराण की कथा श्रवण करने अपील ग्राम उत्सव समिति द्वारा की गई है।
*तांडव नृत्य से हिल गया था ब्रह्मांड*
शिव पुराण के अनुसार महादेवजी को जब क्रोध आता है तो , भगवान महादेव जी तांडव नृत्य करते हैं । पुराण के अनुसार एक बार अपने तांडव नृत्य से भगवान शिव जी ने पूरे ब्रह्मांड को हिला दिया था। तो चलिए आज पिंडकेपार में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में झांकी के माध्यम से देखते हैं।