पिंडकेपार-भड़गा जंगल मार्ग विद्यार्थियों के लिए असुरक्षित- एसटी बस सेवा शुरू कराने की ग्रामवासियों ने की मांग

लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क गोंदिया
गोरेगांव तहसील अंतर्गत जंगल से सटे पिंडकेपार-कन्हारटोला-भड़ंगा यह जंगल मार्ग आवागमन करनेवाले तथा विद्यार्थियों के लिए असुरक्षित होने से ग्रामवासियों ने मांग की है कि, इस मार्ग से एसटी बस सेवा शुरू की जाए। ग्रामीणों ने बताया कि, यह मार्ग जंगल से सटा होने से बाघ सहित हिंसक प्राणी हमेशा विचरण करते है। इतना ही नहीं तो मार्ग सुनसान होने से असामाजिक तत्वों के लोगों का भय इस मार्ग से सफर करनेवालों में बना रहता है। 
इस संदर्भ में पिंडकेपार-कन्हारटोला ग्रामवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, कन्हारटोला व पिंडकेपार यह दोनों गांव नागझिरा अभ्यारण के बफर जोन क्षेत्र से सटा हुआ है। कन्हारटोला के विद्यार्थियों को कक्षा 5वीं से आगे तथा पिंडकेपार के विद्यार्थियों को कक्षा 8वीं से आगे की पढ़ाई करने के लिए गोरेगांव जाना पड़ता है। लेकिन मार्ग जंगल क्षेत्र से गुजरने से विद्यार्थी सायकल से सफर करते है। इस दौरान हिंसक प्राणी तथा असामाजिक तत्वों से जुड़े लोगों का भय बना हुआ रहता है। कुछ वर्ष पूर्व बाघ ने इसी मार्ग परिसर में हमला कर एक व्यक्ति की शिकार की थी। इसी प्रकार दो दिन पूर्व अज्ञात आरोपी द्वारा नाबालिक छात्रा के साथ जोर जबरदस्ती कर हत्या का प्रयास भी किए जाने की घटना सामने आई है। इस मामले में गोरेगांव पुलिस थाने में मामला भी दर्ज किया जा चुका है। इस तरह की अनेक घटनाएं इस सुनसान मार्ग पर इसके पूर्व भी घटित हो चुकी है। जिसे देखते हुए विद्यार्थी एवं आवागमन करनेवालों के लिए एसटी बस सेवा शुरू की जाएं, ताकि इस मार्ग से यात्रा करनेवाले सुरक्षित रहे। इस तरह की मांग पिंडकेपार-कन्हारटोला ग्रामवासियों ने की है।