बन रही थी नकली लेबल की शराब पुलिस का छापा, 8 लाख रुपये का माल जब्त

         लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज 
गोरेगांव दिनांक 09: स्थानीय गोरेगांव शहर में बन रही एक अवैध नकली लेबल की शराब बनाने वाले एक कमरे पर पुलिस ने छापा मारकर  शराब समेत 8 लाख 48 हजार 994 रुपये का माल जब्त किया। इस मामले में हेमंत पद्माकर नामक व्यक्ति को अवैध  शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मदाम, पुलिस निरीक्षक रामेश्वर पिपरेवार के मार्गदर्शन में की गई।