भयानक हादसा! गढ़चिरौली में सुबह-सुबह टहलने निकले चार बच्चों की ट्रक की चपेट में आने से मौत लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क

 लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क 
गढ़चिरौली: शहर से सात किलोमीटर दूर कटली गाँव के पास सुबह की सैर पर निकले छह स्कूली बच्चों को एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों के नाम टिंकू नामदेव भोयर (14), तन्मय बालाजी मानकर (16), दूषण दुर्योधन मेश्राम (14), तुषार राजेंद्र मरभाटे (14) हैं, जो सभी कटली निवासी हैं। टक्कर के बाद, ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी छह बच्चे हमेशा की तरह सुबह की सैर पर गए थे। गढ़चिरौली-आर्मोरी मार्ग पर कटली गाँव से एक किलोमीटर दूर एक नाले के पास बच्चे सड़क पर बैठे थे। इसी दौरान  लगभग 5:10 बजे एक तेज़ रफ़्तार भारी वाहन ने सभी छह बच्चों को टक्कर मार दी। टिंकू और तन्मय की मौके पर ही मौत हो गई। दूषण ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल क्षितिज तुलशीदास मेश्राम और आदित्य धनंजय कोहपारे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।