घात लगाकर बठे बाघ से किसान का हुआ आमना सामना, भागकर किसानो ने बचाई जान लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोंदिया

 लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज गोंदिया 
धान की खेती में घात लगाकर बैठे बाघ से  किसानों के साथ आमना-सामना हो गया। बाघ के हमला करने के पूर्व ही किसानों ने भागकर अपनी जान बचा ली। वहीं शोरशराबा कर बाघ को खदेडा गया लेकिन समीप के ही गन्ने की खेती में बाघ छूप गया। यह घटना गोंदिया जिले के सड़क अर्जुनी तहसील अंतर्गत आने वाले भदूटोल  खेत परिसर में सामने आई। घटना में भदुटोला निवासी रामु मंसाराम कापगते (42) को मामूली चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग तथा एनएनटीआर की टीम घटना स्थल पर पहंुची और जांच पडताल शुरू कर दी। इस घटना से क्षेत्र में बाघ की दहशत निर्माण हो जाने से किसान खेतांे मंे जाने से डर रहे है। 
इस संदर्भ मंे जानकारी दी जा रही है की इन दिनांे खेताें में धान की फसल लगी हुई है। किसान फसलांे की रखवाली करने के लिए दिन भर खेतों मंे डेरा डालकर रहते है। इतना ही नहीं तो पशुधनांे के लिए चारा ले जाने के लिए वे खेत में आते है।  पलसगांव ग्राम पंचायत अंतर्गत भदुटोला के किसान रामु कापगते तथा अन्य किसान पशु धनों के लिए चारे की कटाई खेत में कर रहे थे। पहले से ही धान की खेती में बाघ घात लगाकर बैठा था। जैसे ही किसानांे की नजर बाघ पर पड़ी तो हमला करने के पूर्व ही किसान भागकर अपनी जान बचा ली। इस घटना मंे रामु कापगते को मामूली चोट पहुंची है। बताया गया है की बाघ हमला करने के प्रयास में था लेकिन शोरशराबा कर किसानों ने उसे वहां से खदेड दिया लेकिन बाघ समीप के ही गन्ने की खेती में घुस गया। जानकारी मिलते ही एनएनटीआर तथा वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहंुचकर घायल किसानांे को ग्रामीण अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। उसके बाद बाघ को सर्च करने के लिए ड्रोन कैमरो का उपयोग किया गया। इस दौरान जानकारी मिली की बाघ गोंडउमरी क्षेत्र की ओर चला गया। कुछ ग्रामीणांे का कहना है की यह बाघ राका, पिपरी ग्राम क्षेत्र में रविवार 7 अगस्त को दिखाई दिया। इस घटना का वीडियो बडे तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।