लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया
गोरेगांव तहसील में पिछले 23, 24, 25 अक्टूबर को आई बेमौसम बारिश ने धान की फसलों को नुकसान पहुँचाया है। तीन दिनों की बारिश ने गोरेगांव तहसील की 831 हेक्टयर से अधिक क्षेत्र पर लगी धान की फसलों को नुकसान हाेने का प्राथमिक अनुमान जताया गया है। नुकसान के पंचनामे तत्काल कर अहवाल शासन को प्रस्तुत कर इस तरह के निर्देश गोरेगांव पंचायत समिति के उपसभापति रामेश्वर महारवाड़े ने राजस्व विभाग को दिए है।
बता दे कि, धान की फसल कटने को तैयार होती है, तो और एैसे में बे-मौसम बारिश से फसलों को नुकसान पहुँचता है, तो किसानों पर बड़ा आर्थिक संकट आ जाता है। गोरेगांव तहसील में भी लगातार तीन दिनों तक आई बारिश से हाथ में आई फसल नष्ट होने की कगार पर है। बताया गया है कि, बेमौसम बारिश से 52 ग्रामो के किसानो काे नुकसान पहुँचने की जानकारी दी जा रही है। 52 गांवो के 1894 किसानों को आर्थिक नुकसान सहन करना पड़ रहा है। इन किसानों द्वारा लगाई गई 831 हेक्टयर क्षेत्र की फसल बबार्द हुई है। यह तो प्राथमिक अनुमान है, अभी भी मौसम बना हुआ है, जिसे देखते हुए राजस्व विभाग ने तत्काल पंचनामे कर नुकसान का अहवाल शासन को प्रस्तुत किया जाए, इस तरह के निर्देश पंचायत समिति उपसभापति रामेश्वर महारवाड़े ने दिए है।