लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव
बालासाहेब ठाकरे कृषि व्यवसाय व ग्रामीण परिवर्तन प्रकल्प के तहत पोंगेझरा फार्मर प्राेड्युसर के माध्यम से गोरेगांव में आज 30 अक्टुबर को किसान सम्मेलन तथा खाद्य तेल उत्पादन कंपनी का उद्घाटन का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी प्रजित नायर द्वारा किया जाएंगा प्रमुख अतिथी विधायक राजकुमार बडोले, विधायक विजय रहांगडाले, विधायक िवनोद अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। किसानों को मार्गदर्शन नागपुर विभाग के विभागीय कृषि सह संचालक उमेश घाडगे, विभागीय नोडल अधिकारी प्रज्ञा गोलघाटे, प्रकल्प संचालक आत्मा अजित आडसुले, जिला कृषि अधिक्षक निलेश कालवडे द्वारा किया जाएंगा। इस सम्मेलन में जैविक खाद का निर्माण तथा प्रशु धनो के अलावा शुध्द खाद्य तेल के निर्माण पर विस्तृत तौर पर मार्गदर्शन किया जाएगा। किसानों को सरसो की खेती कैसी की जाए और उससे क्या-क्या लाभ किसानों को मिलेगा इस विषय पर कृषि विशेषज्ञो द्वारा मार्गदर्शन किया जाएंगा, इस तरह की जानकारी दी गई है। इस उद्घाटन व किसान सम्मेलन में अधिक से अधिक किसान व नागरिकों ने उपस्थित रहने का आह्वान होंगे पोंगेजरा प्रोड्यूसर कंपनी के संचालक सुरेंद्र उर्फ बबलू बिसेन इन्होंने किया है।