पेट्रोल पंप पर हंगामा, पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई लोकशाही एक्सप्रेस देवरी गोंदिया

   लोकशाही एक्सप्रेस देवरी गोंदिया 
गोंदिया. देवरी तहसील के सिरपुर स्थित जैन पेट्रोल पंप पर सोमवार को सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच नागपुर के तीन युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ हंगामा किया. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही एक आरोपी ने चाकू लेकर भागने की कोशिश की. लेकिन, नागरिकों की मदद से तीनों को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने उनके कब्जे से 93 हजार 57 रु. का माल जब्त किया है.
सिरपुर स्थित जैन पेट्रोल पंप पर जब कुछ युवक कर्मचारियों से झगड़ा कर रहे थे, तभी डायल-112 वाहन के साथ पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. वहां जमा हुए नागरिकों ने दोनों को पकड़ लिया. एक युवक हाथ में धारदार चाकू लेकर भाग रहा था. पुलिस और नागरिकों ने तुरंत उसका पीछा करके उसे पकड़ लिया, तो उसने हाथ में पकड़ा चाकू मुख्य सड़क के किनारे फेंक दिया. आरोपियों का नाम नागपुर जिले के कुशीनगर निवासी राज प्रभु इलमकर (21), यशोधरा नगर निवासी मयूर सुनील बोरकर (21) और टिकेश जमकरण महार (23) बताया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 93 हजार 57 रु. का माल जब्त किया है. हवलदार ग्यानीराम करंजेकर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.