रेलवे सुरक्षा बल ने निर्भया आरोपित को गोंदिया स्टेशन से धर दबोचा लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया

      लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया 
 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने एक प्रमुख कारवाई करते हुए गोंदिया स्टेशन के मेन गेट क्षेत्र से एक फरार बलात्कार आरोपी को गिरफ्तार किया। मामला तेलंगाना के जिला कामारेड्डी से जुड़ा हुआ है। जहाँ आरोपी पर अपराध संख्या 284/2025 के तहत मामला दर्ज है। घटना क्रम 30 अक्टुबर
रात लगभग 21:30 बजे मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ नागपुर को मोबाइल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में दर्ज एक बलात्कार मामले का आरोपी रेल मार्ग से भाग रहा है। उसे पकड़ने के लिए आरपीएफ नागपुर द्वारा तत्काल प्रभाव से गोंदिया स्टेशन से होकर गुज़रने वाली दक्षिण दिशा की एक्सप्रेस गाड़ियों की गहन चेकिंग की जिम्मेदारी आरपीएफ पोस्ट गोंदिया प्रभारी को सौंपी गई।
पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एन.पी. पांडेय ने आरपीएफ ग्रुप तथा मंडल टास्क टीम के सहयोग से सी.सी.टी.वी. फुटेज एवं वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से आरोपी की लोकेशन ट्रैक की। शुरुआत में आरोपी आमगाँव क्षेत्र में होने की सूचना मिली लेकिन तत्क्षण उसके गोंदिया स्टेशन मेन गेट क्षेत्र में प्रवेश करने का साक्ष्य मिला। सुबह 5:30 बजे के करीब तेलंगाना पुलिस एवं आरपीएफ गोंदिया की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम राहुल कुमार (वर्ष 26) निवासी रत्नाहा-भिसनुपुर-धूसमारी, जिला-खगड़िया (बिहार) बताया।
गिरफ्तार आरोपी पर थाना मंचारेड्डी, जिला-कामारेड्डी (तेलंगाना) में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज था, जिसमें वह फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी का मेडिकल जांच एवं ट्रांजिट रिमांड लेने की प्रक्रिया आरपीएफ गोंदिया के सहयोग से पूरी की गई।