आदि भारत। गोंदिया (महाराष्ट्र)
रविवार 23 नवंबर को अधिकार के लिए गोवारी समाज के 114 लोग शहीद हुए थे। इस दिन गोवारी समाज द्वारा शहीद दिवस मनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। गोरेगांव तहसील के कालीमाटी ग्राम पंचायत ने 23 नवंबर को मुख्यमंत्री ग्राम समृद्धी अभियान के तहत 114 पौधों का रोपण कर 114 गोवारी समाज के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर एक अभिनव उपक्रम चलाया है। इस दौरान गोरेगांव पंचायत समिति के पूर्व सभापति मनोज बोपचे, सरपंच सोनाली साखरे, उपसरपंच सुभाष रहांगडाले, फनिंद्र पटले, राजा कटरे, दिलीप शेंडे, नरेंद्र चव्हाण, माेहन पंधरे, ज्योती पटले, आंगणवाड़ी सेविका सुरेखा पटले सहित ग्रामीण उपस्थित थे। इस संदर्भ में बताया गया है कि 23 नवंबर 1994 को नागपुर में अपने अधिकार की लढाई लढ़ते समय एक दुदैवी घटना में 114 गोवारी बंधुओं की मृत्यु हो गई। गोवारी समाज इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाते है। उनका बलिदान याद रहे व पर्यावरण का संवर्धन हो इस उद्देश्य को लेकर कालीमाटी ग्राम पंचायत प्रशासन तथा वनामी फाउंडेशन ने विभिन्न प्रजाती के 114 पौधों का रोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस तरह का अनोखा उपक्रम चलाकर पर्यावरण का संदेश भी दिया गया।