राज्य लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) की ओर से आयोजित परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाली ईशा किरण बिसेन का राजपत्रित अधिकारी वर्ग 2 इस पद पर चयन होने पर उनका 1 नवंबर को सत्कार किया गया। प्राथमिक
शिक्षक सहकारी पतसंस्था गोंदिया किशोर डोंगरवार, वंदना किशोर डोंगरवार ने ईशा के निवास स्थान पर भेंट देकर उसका व उसके माता-पिता का शाल, पौधा व डायरी देकर सत्कार किया।