ईशा बिसेन ने की राज्य लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास सफलता पर ईशा का सत्कारलोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया सड़क अर्जुनी (गोंदिया)

   राज्य लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) की ओर से आयोजित परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाली ईशा किरण बिसेन का राजपत्रित अधिकारी वर्ग 2 इस पद पर चयन होने पर उनका 1 नवंबर को सत्कार किया गया। प्राथमिक
शिक्षक सहकारी पतसंस्था गोंदिया किशोर डोंगरवार, वंदना किशोर डोंगरवार ने ईशा के निवास स्थान पर भेंट देकर उसका व उसके माता-पिता का शाल, पौधा व डायरी देकर सत्कार किया।
ईशा के पालक किरण बिसेन यह जिला परिषद शिक्षक होकर वह महाराष्ट्र राज्य शिक्षक समिति के पूर्व सरचिटणीस है।