आदि भारत। गोंदिया
नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए युवा पीढ़ी में नशे के दुष्परिणामों को लेकर जागरुकता जरूरी है, ऐसा प्रतिपादन प्राचार्य रवींद्र मोहरे ने व्यक्त किए। नमाद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के अंतर्गत विद्यार्थियों के बीच जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे।
गोंदिया शिक्षण संस्था के मार्गदर्शक प्रफुल पटेल, अध्यक्षा वर्षा पटेल, सचिव राजेंद्र जैन तथा संचालक निखिल जैन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 18 नवम्बर, 2025 को अमृतसर (पंजाब) में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय समारोह के पूर्व, जिले के गोंदिया शिक्षण संस्था के न.मा.दा. कला व वाणिज्य महाविद्यालय और एनएसएस इकाई नटवरलाल माणिकलाल हुआ कार्यक्रम दलाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ने अभियान का समर्थन करते हुए नशामुक्ति शपथ ग्रहण की। नशामुक्त भारत अभियान वर्ष 2020 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना, युवाओं को नशे से बचाना और समाज में सकारात्मक जागरूकता फैलाना है। पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृतसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसका समापन भारत के माननीय प्रधानमंत्री की उपस्थिति में होगा। गोंदिया जिले के
समाज कल्याण विभाग ने सभी महाविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे अभियान में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करें। प्रत्येक महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी तथा विद्यार्थीतथा विद्यार्थियों से कम से कम 100 ऑनलाइन पंजीकरण करने और ई-प्रतिज्ञा लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरकार द्वारा जारी लिंक के माध्यम से प्रतिज्ञा लेने के बाद प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किया जा रहा है।