आदि भारत। गोंदिया (महाराष्ट्र)
देवरी नेशनल हाईवे नंबर 53 पर सोमवार, 24 नवंबर, 2025 को रायपुर से नागपुर जा रही एक तेज़ रफ़्तार, बेकाबू कार शहर के पास नवाटोला शिवारा में एक पेड़ से टकरा गई, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक महिला का नाम गीता प्रशांत कुमार श्रीवास्तव (उम्र 50) है। गंभीर रूप से घायल प्रशांत कुमार श्रीवास्तव सेलू पुलिस स्टेशन में पुलिस कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। मिली जानकारी के अनुसार, वर्धा के बैंक ऑफ़ इंडिया कॉलोनी के रहने वाले पति-पत्नी श्रीवास्तव शादी समारोह के बाद रायपुर से वर्धा जा रहे थे, तभी सोमवार दोपहर 3:00 बजे देवरी नवाटोला में कार नंबर MH 33 AS 1020 का कंट्रोल खो गया और वह सड़क के नीचे खाई में एक पेड़ से टकरा गई। इसमें प्रशांत कुमार श्रीवास्तव की पत्नी गीता की मौके पर ही मौत हो गई। कार ड्राइवर प्रशांत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे प्राथमिक इलाज के लिए देवरी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसे नागपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया। देवरी पुलिस को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। आगे की जांच पुलिस कांस्टेबल ज्ञानीराम करंजेकर कर रहे हैं।