ग्राम पंचायत भड़ंगा : एक दिन गांव के लिए, सुधरेगी गांव की सेहत। आदि भारत। गोंदिया (महाराष्ट्र)

       आदि भारत। गोंदिया (महाराष्ट्र) 
गोरेगांव तहसील के ग्राम पंचायत भड़ंगा के सरपंच उमाकांत मोटघरे   ने भड़ंगा गांव की सेहत सुधारने के लिए ‘ *सप्ताह का एक दिन गांव के लिए’*  यह उपक्रम शुरू कर गांव की सेहत सुधारने व भड़ंगा गांव को सुंदर बनाने का संकल्प लिया है । " स्वछता ही सेवा, यह है संकल्प हमारा" इस स्लोगन के साथ इस उपक्रम की शुरुआत सप्ताह के रविवार से की गई है। इस उपक्रम को भड़ंगा ग्रामवासी भारी सहयोग दे रहे हैं।
         ग्रामीणों के सहयोग से 
         बदल रही गांव की तस्वीर 
सरपंच उमाकांत मोटघरे ने बताया कि गांव को सेहतमंद व सुंदर बनाने के लिए माझी वसुंधरा, मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान तथा श्रमदान ग्राम स्वच्छता महिम के तहत गांव की सफाई तथा कचरा संकलन कर एक स्थान पर रखकर प्लास्टिक , गिला कचरा, सूखा कचरा अलग-अलग कर कचरे का प्रबंध किया जा रहा है। इसके लिए सबसे पहले इस संकल्पना को ग्रामीणों के सामने रखा गया। जिसे ग्रामीणों द्वारा भारी प्रतिसाद मिला। सप्ताह का रविवार दिन गांव के लिए दिया जाता है। इस दिन सार्वजनिक स्थानों की सफाई तथा इस अभियान की जानकारी ग्रामीणों को देकर उसका महत्व बताया जा रहा है।यह सुंदर संकल्पना गांव को सेहतमंद तथा सुंदर बनाएगी ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है। ग्रामीणों के सहयोग से ही जल्द ही भड़ंगा ग्राम पंचायत सेहतमंद व सुंदर होगी।