आदि भारत। गोंदिया महाराष्ट्र
शहर के प्रभाग क्र 12, 14 और 15 में भाजपा नगराध्यक्ष प्रत्याशी कशिश जायसवाल व नगरसेवक प्रत्याशियों के चुनाव प्रचारार्थ विधायक विनोद अग्रवाल ने धुआंदार सभाओं को संबोधित कर नागरिकों को शहर के विकास से अवगत कराया एवं आगामी समय में होने वाले कार्यो करने की कटिबद्धता दिखाई।
विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, भाजपा ने स्वच्छ छवि के ईमानदार व्यक्ति कशिश जायसवाल को जनता के नेतृत्व के लिए उम्मीदवार बनाया है। हमारे नगरसेवक प्रत्याशी एक ताकत बनकर शहर के सर्वागीण विकास के लिए कार्य करेंगे। इतनी पुरानी नगर परिषद पर पिछले 50-60 दशक तक सत्ता संभालने वालो ने इसकी व्यवस्था को बदहाल कर दिया है। हमनें इस बदहाल व्यवस्था को पटरी पर लाने विकास के मुहाने पर कार्य करने का संकल्प लिया है।
गोंदिया नगर पालिका के तहत हमें शहर को आधुनिक महानगर की तर्ज पर आगे बढ़ाने का संकल्प है। इसी तर्ज पर हमनें 65 करोड़ की लागत से रोड-रास्तो के निर्माण कार्य शुरू किए है। अनेक प्रभागों में निवास कर रहे लोगों को भूमि का मालिकाना हक नही मिला है, हमारा वादा है कि हम आने वाले 4-5 माह में आम नागरिक को निशुल्क आखिव पत्रिका देकर, प्रॉपर्टी कार्ड देकर मालिकाना हक प्रदान करेंगे।
विनोद अग्रवाल ने कहा, 110 साल पुरानी नगर परिषद की स्थिति दयनीय है। आधुनिक तकनीक नहीं है। डिजिटल युग में शिक़ायत, टैक्स भरने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र या अन्य समस्याओं हेतु नगर परिषद के पास वेबसाइट नहीं है। शौचालय नहीं है, कचरा संकलन के लिए डंपिंग यार्ड नही है। हमने एमआईडीसी में कचरा प्रोसेसिंग यूनिट के लिए सरकार से जगह की मांग की है जो मांग प्रशस्ति पर है। हमने केंद्रीय विद्यालय, सरकारी कृषि विद्यालय को लाने पर कार्य शुरू कर दिया है। हमारा हर प्रभाग को सुजलाम सुफलाम बनाने का वादा है। जितनी निधि विकास के लिए लगेगी, उससे अधिक लाने का कार्य मेरा प्रयास होगा ये मेरा वादा है।
नगराध्यक्ष कशिश जायसवाल ने कहा, विधायक विनोद अग्रवाल ने जो कहा, उसे करने का 200 गुना प्रयास किया है। उन्होंने हम पर जो विश्वास जताया उसपर हम 24 कैरेट शुद्ध सोने के रूप में उतरने का प्रयास कर शहर के विकास मॉडल पर ध्यान देंगे। पब्लिक टॉयलेट, हर प्रभाग में लाइब्रेरी, शौचालय ये हमारा वादा है। प्रतिदिन साफ सफाई, स्वच्छता हमारा वादा है। समस्याओं के समाधान के लिए शिकायत निवारण डिजिटल साइट बनाना हमारा संकल्प है। 24 घँटे शुद्ध पेयजलापूर्ति हो ये हमारा प्रयास है।