आदि भारत| महाराष्ट्र
हिंगोली, लातूर, नांदेड़ नगर परिषद चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हिंगोली, उदगीरऔर लोहा में लगातार सभाएं लीं। इसदौरान उन्होंने साफ कहा,'नगराध्यक्षभाजपा का बनाओ, 5 साल तकभरपूर विकास निधि पाओ'। सीएम ने करोड़ों की निधि देने, बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट लाने, झीलोंका आधुनिकीकरण व योजनाओं का विस्तार करने सहित लातूर की उदगीर तहसील को भविष्य में नया
जिला बनाने के लिए प्रयास करने सहित कई बड़े ऐलान करते हुए महायुति की ताकत और भाजपा के विकास मॉडल पर जनता को भरोसा जताने की अपील की।