कांग्रेस उम्मीदवार के जनसंपर्क कार्यालय में लगी आग

कांग्रेस उम्मीदवार के जनसंपर्क कार्यालय में लगी आग 
आदि भारत। गोंदिया (महाराष्ट्र) 
गोंदिया नगर परिषद के प्रभाग क्रमांक 13 के नगर परिषद चुनाव के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के जनसंपर्क कार्यालय में अचानक आग लग गई। घटना 23 नवंबर की रात 9.30 से 10 बजे के दौरान सामने आयी है। क्षेत्रवासियों ने तत्काल पानी की बौछार कर आग को काबू में पा लिया। इस घटना में जनसंपर्क कार्यालय में रखी सामग्री जल गई। घटना समय पर निर्देश में आने से बड़े हादसे को टाला गया है। 
इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि कांग्रेस पार्टी के नेता आलोक मोहंती यह प्रभाग क्र. 13 से नगर परिषद का चुनाव लड़ रहे है। उनका जनसंपर्क कार्यालय ब्राम्हणकर हॉस्पीटल के निचे के एक कक्ष में है। लेकिन अचानक रात के दौरान बंद जनसंपर्क कार्यालय से धुआं निकलते दिखाई दिया। क्षेत्रवासियों को घटना निर्देश में आते ही पानी की बौछार कर आग को काबू पा लिया। घटना की जानकारी लोकेश यादव ने अग्निशमन दल को दी तो तत्काल अग्निशमन घटनास्थल पर पहुंच गया, लेकिन तब तक क्षेत्रवासियों ने आग को काबू पा लिया था। बताया गया है कि यदि घटना समय पर निर्देश में नहीं आती तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी, क्योकि जनसंपर्क कार्यालय के ऊपर एक बड़ा अस्पताल संचालित है।