चंद्रपुर की हवा हो रही जहरीली : प्रदूषण रोकने दो फ्लाइंग स्क्वॉड बनाने के निर्देश

           आदि भारत | चंद्रपुर
चंद्रपुर में बढ़ते वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति की समीक्षा जिलाधिकारी विनय गौडा ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में की। बैठक के दौरान उन्होंने जिले में मौजूद अत्याधिक प्रदूषित औद्योगिक क्षेत्रों पर चिंता व्यक्त करते हुए स्पष्ट कहा कि सभी इंडस्ट्रीज को एयर पॉल्यूशन कंट्रोल सिस्टम पूरी क्षमता से चलाना अनिवार्य है। इसके लिए समिति गठित किए जाएं, ताकि समय-समय पर निम्न अनियमितताओं की जांच हो सके। इस दौरान घरों, होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट में अवैध रूप से कोयला जलाना, शहरी इलाकों में खुले में ठोस कचरा जलाया जाना, निर्माण कार्य से फैलने वाला धूल-धुआं, प्रदूषण फैलाने वाले अन्य स्थानीय स्रोत आदि की जांच की जा सके। उन्होंने कहा कि चंद्रपुर में भारी वाहनों के कारण होने वाले वायु प्रदूषण व ट्रैफिक समस्या पर सार्वजनिक निर्माण विभाग को तुरंत प्रभावी कदम उठाने चाहिए।
कोयला परिवहन बगैर तिरपाल वाले
सभी इंडस्ट्रीज के लिए एयर पॉल्यूशन कंट्रोल सिस्टम चलाना अनिवार्य
वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जिलाधिकारी गौडा ने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि कोयला एवं अन्य खनिज ले जाने वाले भारी वाहनों पर सही तिरपाल कवर नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की जाए। वेकोलि को हर हाल में टायर वॉशिंग सिस्टम व तिरपाल कवर का उपयोग अनिवार्य करना होगा। इसके अलावा चंद्रपुर मनपा को ठोस कचरे के वैज्ञानिक निपटान के निर्देश दिए। यदि कहीं अवैध रूप से ठोस कचरा जलाया जाता है, तो संबंधित व्यक्तियों या संस्थाओं पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।