अटल क्रिडा महोत्सव की शुरूआत- 1 हजार 38 शालाओं के 60 हजार से अधिक विद्यार्थी दिखा रहे अपना हुनर

     आदि भारत। गोंदिया महाराष्ट्र 
गोंदिया जिला परिषद शिक्षा विभाग की ओर से अटल क्रिडा महोत्सव की शुरूआत पिछले दो दिनों से शुरू हो चुकी है। इस महोत्सव में जिला परिषद की 1 हजार 38 शालाओं के 60 हजार से अधिक िखलाडियों ने हिस्सा लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे। गोरेगांव तहसील के पिंडकेपार में 8 दिसंबर को अटल क्रिडा व सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ जिला परिषद अर्थ व बांधकाम सभापति डा.लक्ष्मण भगत की अध्यक्षता में पूर्व जिप अध्यक्ष पंकज रहांगडाले के हस्ते किया गया । ध्वजारोहण सरपंच योगिता शहारे ने किया। इस अवसर पर शाला समिति अध्यक्ष राजेंद्रनाथ मेश्राम, ग्राम पंचायत सदस्य नीलकंठ बिसेन, कंचना शहारे, सेवानिवृत  मुख्याध्यापक  पी डी पटले, डॉ. निधि चव्हाण,मीना मेश्राम, रमेश बिसेन, रविशंकर नागोंसे,खेमेंद्र बिसेन,आदि उपस्थित थे । 
बता दे कि, शिक्षा के साथ शारीरिक और बौध्दिक विकास के लिए जिला परिषद शिक्षा विभाग की ओर से जिप शालाओं के विद्यार्थियों की विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया जाता है। अटल क्रिडा महोत्सव के माध्यम से केन्द्र, तहसील व जिलास्तरीय स्पर्धाएं ली जाती है, जिसमें स्वदेशी खेल कबड्डी, खो-खो, लेझीम, योगा, गायन, नृत्य, नाटक तथा अन्य खेलों का समावेश रहता है। इस स्पर्धा में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थी हिस्सा लेते है। गोंदिया जिले में जिला परिषद की 1 हजार 38 शालाएं संचालित है। इन शालाओं के विद्यार्थी स्पर्धा में हिस्सा लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन करते है। जिले मंे पिछले दो दिनों से केन्द्रस्तरीय अटल क्रिडा महोत्सव का शुभारंभ हो चुका है। बताया गया है कि, इस क्रिडा महोत्सव में लगभग 60 हजार से अधिक िवद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है। इसके बाद तहसील स्तर की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी और 27 या 28 दिसंबर को जिला स्तरीय अटल क्रिडा महोत्सव का महोत्सव का आयोजन अर्जुनी मोरगांव तहसील में किये जाने का नियोजन किया गया है।