आदि भारत। गोंदिया महाराष्ट्र
अर्जुनी-मोरगाव- नागजीरा टाइगर रिजर्व के नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान में एक बाघ शावक का शव मिला है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि शावक की मौत किसी जंगली जानवर के हमले में हुई होगी।
नवेगांव डैम राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत काली माटी संरक्षण झोपड़ी में वन रक्षकों और संरक्षण कार्यकर्ताओं ने सुबह-सुबह एक बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनी। भोर में गश्त के दौरान उन्होंने घास में घायल एक बाघ शावक को देखा। उन्होंने परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। क्षेत्र निदेशक पीयूष जगताप, उप निदेशक प्रीतम सिंह कोडापे, प्रभागीय वनाधिकारी अतुल देवकर, उप प्रभागीय वनाधिकारी बालकृष्ण दुर्गे और वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रतिभा रामटेके बचाव दल की एक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। निरीक्षण करने पर उन्होंने बाघ शावक को मृत पाया। बाघ शावक लगभग डेढ़ से दो साल का नर बताया जा रहा है और इस इलाके में नया है। शावक की गर्दन और सिर पर चोट के निशान थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए पास के एक पर्यटक द्वार पर ले जाया गया। प्रारंभिक तौर पर यह माना जा रहा है कि बाघ शावक की मौत किसी जंगली जानवर के हमले में हुई है।