आदि भारत। गोंदिया महाराष्ट्र
गोंदिया जिला परिषद की प्राथमिक शाला झुरकुटोला में विद्यार्थियों को शिक्षा का पाठ पढ़ाते समय ही हार्ट अटैक आ गया और इस घटना में शिक्षक की मृत्यु हो गई। घटना 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे के दौरान सामने आयी है। मृतक शिक्षक का नाम भंडारा जिले के राजेगांव निवासी नितीन सुरेश गोस्वामी (37) बताया गया है। इस घटना से जिला परिषद शाला प्रशासन में शोक की लहर छा गई है।
बता दें कि जिले में इतनी ठंड पड़ रही थी कि दिन में भी ठिठुरन भर गई है। ठंड के दौरान शरीर में कपकपी आ जाती है, जिससे ह्दय रोगीयों को खतरा भी होने की संभावना बनी रहती है। गोंदिया जिला परिषद शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सड़क अर्जुनी पंचायत समिति के झुरकुटोला जिला परिषद प्राथमिक शाला में नितीन गोस्वामी नामक शिक्षक कार्यरत था। शनिवार को सुबह की स्कूल होने से विद्यार्थी व शिक्षक स्कूल समय पर शाला में पहुंच गए। सुबह के दौरान विद्यार्थियों की परेड ली गई, उसके बाद सभी विद्यार्थी कक्षा में पढ़ाई के लिए चले गए। शिक्षक नितीन गोस्वामी विद्यार्थियों को पढ़ा रहे थे कि अचानक उन्हे हार्ट अटैक आ गया। इस घटना में वे निचे गिर गए। स्कूल के शिक्षकों ने उन्हे तत्काल समीप के ही डव्वा ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, लेकिन कार्यरत डाक्टरों ने शिक्षक नितीन गोस्वामी को मृत घोषित कर दिया। डुग्गीपार पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से शिक्षा विभाग में शोक लहर छा गई।