पिंडकेपार में श्री कृष्ण कथा का आयोजन आदि भारत। गोंदिया महाराष्ट्र

    आदि भारत। गोंदिया महाराष्ट्र 
गोरेगांव तहसील अंतर्गत पिंडकेपार में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी  भक्ति और धार्मिक, आनंदमय का अनोखा संगम होने जा रहा है। विदर्भ कन्या के नाम से प्रख्यात श्री श्री ज्ञानेश्वरी दीदी की अमृतवाणी से 6 जनवरी 2025 से 13 जनवरी तक सात दिवसीय संगीतमय श्री कृष्ण कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। 
इस उपलक्ष में 6जनवरी  को दोपहर 2 बजे कन्हारटोला हनुमान मंदिर से भव्य शोभा एवं कलश यात्रा की शुरुआत होगी । इस यात्रा में श्री श्री ज्ञानेश्वरी दीदी  के मुख्य दर्शन होंगे। इस कलश यात्रा में भगवान श्री कृष्ण, ग्राम देवता की प्रतिमा, झंडे, ढोल-ताशे और भक्ति समर्थकों के माध्यम से धार्मिक और भक्तिमय वातावरण में कथा सप्ताह स्थल पर यात्रा का समापन होगा। उसके बाद शाम 6 बजे नियोजित मान्यवरों के हस्ते दीप प्रजवलन कर कथा को शुरूआत की जाएगी। जो रात 10 बजे तक श्री कृष्ण कथा आकर्षक झाकियों के साथ सुनाई जाएगी। इस प्रकार प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक मान्यवर तथा श्रद्धालुओं की उपस्थिति में कथा का आयोजन किया गया है। समस्त श्रद्धालुओं को श्री कृष्ण कथा को श्रवण करने की अपील ग्राम उत्सव समिति पिंडकेपार की ओर से की गई है।