गोरेगांव तहसील के पिंडकेपार में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्ति और धार्मिक, आनंदमय का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।
विदर्भ कन्या के नाम से प्रख्यात श्री श्री ज्ञानेश्वरी दीदी की अमृतवाणी से आगामी 6 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक 7 दिवसीय संगीतमय श्रीकृष्ण कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर 6 जनवरी की सुबह 10 बजे कन्हारटोला हनुमान मंदिर से भव्य शोभा एवं कलश यात्रा की शुरुआत होंगी। यात्रा में श्री श्री ज्ञानेश्वरी दीदी के मुख्य दर्शन होंगे। इस कलश यात्रा में भगवान श्रीकृष्ण, ग्राम देवता की प्रतिमा, झंडे, ढोल ताशे और भक्ति समर्थकों के
माध्यम से धार्मिक और भक्तिमय वातावरण में कथा सप्ताह स्थल पर यात्रा का समापन होगा। इसके पश्चात शाम 6 बजे नियोजित मान्यवरों के हस्ते दीप प्रज्जवलन कर कथा की शुरुआत की जाएगी। रात 10 बजे तक श्रीकृष्ण कथा आकर्षक झांकियों के साथ सुनाई जाएगी।
इस प्रकार प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक मान्यवर तथा श्रद्धालुओं की उपस्थिति में कथा का आयोजन किया गया है। समस्त श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण कथा सुनने की अपील ग्राम उत्सव समिति पिंडकेपार की ओर से की गई है।
प्रथम दिवस के आत्मनिर्भर मान्यवर